मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों में जमकर हो रही है बर्फबारी, वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के मनाली के साथ लगते प्रयटन स्थलों पर जमकर बर्फबारी जारी है। 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में अब तक 20 सेंटीमीटर, कोकसर व मढ़ी में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही सुबह से कुल्लू, मनाली, बंजार, सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा सहित समूची घाटी में बारिश हो रही है।
दर्रा में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। दर्रा बंद होने से निगम की दो बसें फंस गई हैं। वहीं जिला के कई संपर्क मार्गों पर बारिश के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
जबकि दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए भी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हालांकि बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश आगामी सेब और रबी की फसल के लिए बेहतर मानी जा रही है।