हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने के साथ विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे ( Rohtang Pass) सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो गया है. इस वजह से ठंड भी बढ़ गयी है.हिमाचल प्रदेश में रविवार को रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, तो इस दौरान बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में भी बर्फबारी देखने को मिली.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, तो इस दौरान बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में भी बर्फबारी देखने को मिली.
वहीं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 18 अक्टूबर को भी रोहतांग दर्रे सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.वहीं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 18 अक्टूबर को भी रोहतांग दर्रे सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौरजारी रहेगा.
मौसम विभाग शिमला ने राज्य में 19 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कुछ जगह भारी बारिश, तो कुछ जगह मध्यम बारिश होगी. इसके साथ मनाली जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा,’पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें. इस दौरान मनाली-लेह हाईवे (Manali-Leh Highway) पर यात्रा करना जोखिम भरा और घातक हो सकता है.
मौसम विभाग शिमला ने राज्य में 19 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कुछ जगह भारी बारिश, तो कुछ जगह मध्यम बारिश होगी. इसके साथ मनाली जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा,’पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें. इस दौरान मनाली-लेह हाईवे (Manali-Leh Highway) पर यात्रा करना जोखिम भरा और घातक हो सकता है.
वहीं, जिला प्रशासन ने बर्फबारी के बाद दो दिन के लिए रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. हालांकि अटल टनल से आवाजाही सुचारु रहेगी. इसके अलावा लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से पर्यटक की मौत हो गई है. जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया है.
वहीं, जिला प्रशासन ने बर्फबारी के बाद दो दिन के लिए रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. हालांकि अटल टनल से आवाजाही सुचारु रहेगी. इसके अलावा लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से पर्यटक की मौत हो गई है. जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया है.