हिमाचल में भारी बारिश: किन्नौर की चोटियों पर बर्फबारी, टूरिस्ट की मौत
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Monsoon) का मुखर रूप देखने को मिल रहा है. सूबे में लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार रात से सुबह तक प्रदेश के तमाम इलाकों में रुक रुक कर बारिश हुई है. किन्नौर (Kinnaur) में किन्नर कैलाश की चोटियों पर बर्फबारी हुई है. वहीं, सुबह भी यह आलम जारी है. लगातार से जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है. शिमला, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. यहां पर बारिश कहर बरपा सकती है.
हाईवे बंद, सुंदरनगर में सैलाब
इससे पहले, शुक्रवार को भूस्खलन होने से नाहन-शिमला नेशनल हाइवे दो घंटे तक बंद रहा. शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे. शुक्रवार को कांगड़ा में 19.0, पालमपुर 13.5, मनाली 6.0, कल्पा 6.4, केलांग 5, डलहौजी-धर्मशाला 3.0 और शिमला में 2.0 मिलीमीटर बारिश हुई. शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई. 26 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. सिरमौर में शुक्रवार को 22 सड़कें बंद रहीं. गुरुवार रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. सुंदरनगर में सबसे अधिक 95.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. शिमला में 30.0, मंडी 35.3, डलहौजी 21.0, कांगड़ा 25.1, सोलन 27.6, नाहन 29.6, धर्मशाला 24.4, भुंतर 17.8, कल्पा 14.2 और मनाली में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, बिलासपुर 32.5, हमीरपुर 31.3, सुंदरनगर 29.6, चंबा 29.3, धर्मशाला 28.6, कांगड़ा 28.0, भुंतर 27.7, सोलन 27.0, नाहन 25.8, शिमला 20.6, डलहौजी 19.7, केलांग 16.7 और कल्पा में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
गुजरात का टूरिस्ट बहा
मनाली-लेह राष्ट्रीय मार्ग-3 पर भरतपुर में एक ट्रैकर की नाले में बह जाने से मौत हो गई है. भरतपुर में एक नाले को पार करते समय यह हादसा पेश आया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केलांग पहुंचाया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद निवासी रुषव एम शाह पुत्र मुनेश कुमार भरतपुर के समीप नाले के पानी मे बह गया. रुष हिमाचल और लद्दाख की पहाड़ियों में ट्रैकिंग के लिए आया था. शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.