उत्तराखंड में इन ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट, कहीं-कहीं बर्फबारी भी होगी

देहरादून. भारत के पूर्व में चक्रवातीय गतिविधियों और केरल के तटों पर मानसून पहुंचने के बाद कई राज्यों में मौसम करवट बदल रहा है. उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम में ठंडक घुल सकती है क्योंकि कई जगहों पर बारिश, तेज़ बौछारों और बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भविष्यवाणी जारी करते हुए कहा है कि राजधानी समेत कम से कम चार ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है. इस बारे में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा, कुछ हिस्सों में बर्फबारी और ​आकाशीय बिजली चमकने की भी भविष्यवाणी है.

राजधानी देहरादनू के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के इलाकों में आज मंगलवार को भारी बारिश की संभावना बताई गई है, जबकि विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और गरजने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि संवेदनशील इलाकों में चट्टानों के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तो कहीं भूस्खलन संभव है. साथ ही, पहाड़ी इलाकों में नदी, नालों में तेज़ प्रवाह हो सकता है.

कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों का मौसम?

बुधवार यानी कल राज्य के मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में कल भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. गुरुवार से मामूली बारिश के साथ ही मौसम के लगभग सामान्य हो जाने की बात विभाग ने कही है. लेकिन आज और कल के मौसम के मद्देनज़र कुछ हिदायतें भी जारी की हैं.

हिदायतें और आसपास की खबरें

जो रिहायशी इलाके नदी या नालों के करीब बसे हैं, उन्हें सावधान रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि आज और कल भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, खास तौर से पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाने वालों को चट्टान गिरने या स्खलन जैसी स्थितियों के मद्देनज़र सावधान रहना चाहिए. दूसरी तरफ, उत्तराखंड से लगे दिल्ली और हिमाचल में भी बारिश के पूर्वानुमान है. हिमाचल के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आंधी और भारी बारिश की खबरें रहीं.

Related Articles

Back to top button