मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी भारत में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 23 अगस्त तक इन इलाकों में मौसमी हलचल बनी रहेगी. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बिहार और आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से तेज़ हवा का झोंका उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते इन इलाकों में फिलहाल बारिश का दौर बना रहेगा.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के हिस्से, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्से, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
यहां भी हो सकती है बारिश
इसके अलावा झारखंड, तेलंगाना के कुछ हिस्से, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.