घने कोहरे का कहर, हवाई,रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित
चंडीगढ़ , घने कोहरे ने आज पश्चिमोत्तर क्षेत्र मेें हवाई सेवा को बुरी तरह प्रभावित किया तथा सड़क यातायात रेंगता नजर आया ।
कल शाम तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश के बाद देर रात से आज अपराह्न तक कोहरा छाया रहा जिससे चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर तक कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी । लंबी तथा कम दूरी की ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। घने कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया ।क्षेत्र में हल्की बारिश हुई जिससे खुश्क मौसम पर विराम लग गया ।
ये भी पढ़ें – कड़ाके की ठंड से कुछ राहत ,इतने जनवरी को मौसम बदलने के आसार
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में मौसम खुश्क रहने तथा अगले दो दिन घने कोहरे ,कोल्ड डे और शीतलहर की संभावना है। अमृतसर छह डिग्री,लुधियाना ,पटियाला ,पठानकोट,आदमपुर , हलवारा , गुरदासपुर ,नारनौल ,दिल्ली का पारा क्रमश: आठ डिग्री , चंडीगढ़ 11 डिग्री ,अंबाला तथा करनाल नौ डिग्री , भिवानी नौ डिग्री , रोहतक 10 डिग्री , सिरसा सात डिग्री , हिसार सात डिग्री , बठिंडा पांच डिग्री , फरीदकोट सात डिग्री और गुरदासपुर आठ डिग्री रहा ।
पहाड़ों पर हिमपात तथा बारिश होने से भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला दो डिग्री ,मनाली शून्य दशमलव आठ डिग्री , मंडी छह डिग्री , धर्मशाला दो डिग्री , भुंतर चार डिग्र्री , मंडी छह डिग्री , सुंदरनगर छह डिग्री , नाहन नौ डिग्री , उना आठ डिग्री , सोलन चार डिग्री कांगडा पांच डिग्री और कल्पा शून्य से कम चार डिग्री रहा ।