दावत में दुल्हन की बहनों से छेड़छाड़,
जमकर चले लाठी-डंडे, शिकायत लेकर शादी के जोड़े में कोतवाली पहुंची दुल्हन
यूपी के पीलीभीत जिले में दावत-ए-वलीमा में नई नवेली दुल्हन की बहन से छेड़छाड़ पर बवाल हो गया। वर और वधु पक्षों में जमकर लाठी डंडा चलने से खलबली मच गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भारी भीड़ को हटाया। दुल्हन ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। युवक पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचे। मोहल्ला लाइनपार की युवती का निकाह सात अगस्त को क्षेत्र के गांव रम्पुरा कपूरपुर के एक युवक के साथ हुआ था। रविवार शाम दावत-ए-वलीमा चल रहा था। इस पर दुल्हन के मायके पक्ष से भी कई लोग पहुंचे थे। आरोप है दुल्हन पक्ष की युवतियों की दूल्हे का भाई समेत कई लोग वीडियो बनाने लगे। मना करने पर तनातनी बढ़ गई।
कुछ देर बाद जमकर डंडे चलने से दावत में खलबली मच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जेवर लूट कर मारपीट का आरोप लगाया। दुल्हन अपने शादी के जोड़े में परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और घटना बताई। वधू पक्ष के लोगों का कहना है कम दहेज के चक्कर में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंच गई, पुलिस ने डंडा फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। युवक पक्ष के लोगों ने भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। युवक की भाभी का कहना है दुल्हन की बहन के पैर पर पानी गिर जाने से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दहेज की मांग नहीं की जा रही है जो दिया है वह भी वापस ले जाएं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश बर्धन सिंह ने बताया दावत के दौरान दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोगों में मारपीट हुई है। मामले की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।