दिल्ली में गर्मी को सितम जारी, 7 दिनों तक लू करेगी परेशान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
शुक्रवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार रहने की संभावना जताई जा रही
नई दिल्ली. पूरा प्रदेश इस समय गर्मी की कहर झेल रहा है. सभी इलाकों में लू का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों में गर्मी और विकराल रूप ले लेगी. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दक्षिणी पंजाब में भी लू का असर ज्यादा रहेगा. हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली में सबुह 9:30 बजे ही पारा 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. ऐसे में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार रहने की संभावना जताई जा रही है.
गुरुवार को राजधानी में सबसे गर्म दिन नोट किया
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को राजधानी में सबसे गर्म दिन नोट किया गया. पिछले 12 वर्षों में सात अप्रैल को सबसे गर्म दिन यानी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इतने सालों में यह पहली बार है जब अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पारा 40 तक पहुंच गया हो. शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सबसे ज्यादा 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, पीतमपुरा में भी तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सफदरजंग 40, पालम 40.3, लोधी रोड 40.9, रिज 41.8, आयानगर 41.4, जफरपुर 41.0, मुंगेशपुर 41.3 और नजफगढ़ 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को तेज गर्म हवाओं के कारण लोगों का दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया. साथ ही अब लोगों को गर्मी के कारण स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगी हैं.
लू के थपेड़ों से राहत की संभावना नहीं है
आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में लू से राहत नहीं मिलेगी, जिससे लोगों को खासी परेशानी होगी. जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल तक लोगों को रोज गर्मी की मार झेलनी होगी. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू या भीषण लू की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. अप्रैल में अब तक रही गर्मी के आंकड़ों की बात की जाए तो 2021 में 38.2, 2020 में 35.8, 2019 में 29, 2018 में 37 और 2017 में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था. इस हिसाब से 2022 में अप्रैल की शुरुआत सबसे गर्म है.