पूर्व CM हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग मामले में सुनवाई टली

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बहुचर्चित स्टिंग मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई | जस्टिस सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने 30 सिंतबर को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है | हरीश रावत पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप है |

 

हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण में हाईकोर्ट में आज वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की कोर्ट में सुनवाई होनी थी । पहले जस्टिस आरसी खुल्बे ने की सुनवाई के लिए एक अक्तूबर की तिथि निर्धारित की थी | लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने मामले की सुनवाई के लिए जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच गठित की थी। अब आज भी ये सुनवाई टल गई है और इसकी तिथि आगे बड़ा दी गई है | न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने 30 सितम्बर को मामले की सुनवाई के लिए मामले की सुनवाई तय की गई है |

Related Articles

Back to top button