हाथरस केस पर लखनऊ हाई कोर्ट बेंच में सुनवाई शुरू , पीड़ित परिवार को पक्ष रखने का दिया मौका
हाथरस का पीड़ित परिवार लखनऊ पहुंच गया था। हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में सुनवाई हो रही है । पीड़ित परिवार का बयान भी दर्ज हो सकता है। पीड़ित परिवार के ५ सदस्य हाई कोर्ट में मौजूद है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान जारी किया और पीड़ित परिवार को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। हाथरस केस की सुनवाई हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय कर रहे है। परिवार ने अपना पक्ष पूरी तरह से रखा है। परिवार का अभी तक यही कहना है की पीड़िता का शव परिवार को क्यों नहीं सौंपा गया था। निर्भया केस की लॉयर सीमा कुशवाह ही हाथरस पीड़िता का केस लड़ रही है।
हाथरस से लखनऊ ले जाते वक़्त पीड़ित परिवार की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था और मजिस्ट्रेट खुद परिवार को लेकर आय थे। 6 गाड़ियों के काफिले के साथ परिवार लखनऊ आया था। इसी के साथ इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है CBI ने हाथरस में तावतीश शुरू कर दी है। इस मामले की पूरी जांज हो रही है की 14 सितम्बर को आखिर क्या हुआ था?