गंगा किनारे शवों को दफनाने के मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज
प्रयागराज. कोरोना संक्रमण को लेकर कायम जनहित याचिका (PIL) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में गुरुवार को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच प्रबंधन की मॉनिटरिंग कर रही है. आज की सुनवाई में गंगा किनारे बड़ी संख्या में शवों को दफनाए जाने का मामला भी कोर्ट के संज्ञान में लाया जाएगा. केस से जुड़े वकील विजय चंद श्रीवास्तव ने मीडिया रिपोर्टस को आधार बनाया है. इस प्रार्थना पत्र में शवों को दफनाए जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग है. लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गयी है. गंगा की कगार पर कब्र बनाकर दफनाए गए शवों का सम्मान के साथ दाह संस्कार कराने की भी मांग याचिका में की गई है. शवों की वजह से राष्ट्रीय नदी गंगा के बड़े पैमाने पर प्रदूषित होने की आशंका जताई गई है. दोपहर 2:15 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से मामले की सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस प्रकाश पाडिया की डिवीजन बेंच यह सुनवाई करेगी.
इस प्रार्थना पत्र में शवों को दफनाए जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग है. लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गयी है.