निर्भया के दोषी मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
निर्भया मामले में दोषी मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस समय सुनवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि लंच तक सुनवाई को टाल दिया गया है। दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी और इसमें जस्टिस आर भानुमति अशोक भूषण और ए एस बोपन्ना की पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है। मौत की सजा पाने वाले दोषी मुकेश कुमार सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को खारिज कर दी थी। इसके बाद याद आलत नहीं चारों मुजरिम को 1 फरवरी को मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने का वारंट जारी कर दिया था।
इस सुनवाई के दौरान मुकेश की ओर से पेश वकील अंजना प्रकाश ने कहा कि 14 तारीख को दया याचिका दायर की गई और 17 तारीख को फैसला आ गया संविधान के मुताबिक जीने का अधिकार और आजादी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के फैसले की भी न्यायिक समीक्षा की जा सकती है।
वही वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के मुताबिक राष्ट्रपति को किसी दया याचिका पर विचार करते समय आपराधिक मामले के सभी पहलुओं पर गौर करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि ऐसे मामलों में सावधानी पूर्वक फैसला लेना चाहिए।