कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु जरूरी, करें एक्टिव
औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पिछले साल आरोग्य सेतु एप के लांच होने के कुछ ही समय में करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड किया था। कोरोना से बचाव और खास जानकारी देने के लिए यह एप काफी कारगर है। लेकिन कोरोना के केस कम हुए तो लोगों ने इस पर ध्यान देना बंद कर दिया। कई लोगों के फोन से यह गायब हो चुका है।तो जिस किसी के फोन में अभी इंस्टॉल है तो अपडेट नहीं किया गया हैं। ऐसे में अब फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। इस एप की उपयोगिता फिर से बढ़ गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि आरोग्य सेतु एप कोरोना से बचाव के लिए सभी को डाउनलोड करना चाहिए। यह काफी मददगार हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए भी इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पाजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है।