ये है जम्मू एम्स के पहले निदेशक
केंद्र सरकार ने डाॅ शक्ति कुमार गुप्ता को जम्मू के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का पहला निदेशक नियुक्त किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली एम्स में डॉ आर पी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ गुप्ता को सांबा जिले के विजयपुर में एम्स के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने डाॅ गुप्ता को जम्मू एम्स का निदेशक नियुक्त किये जाने पर बधाई दी है।
डॉ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा , “ डॉ शक्ति गुप्ता को जम्मू एम्स के पहले निदेशक नियुक्त किये जाने पर बधाई। मुढे विश्वास है , आपमें इस प्रतिष्ठापूर्ण दायित्व के निर्वहन की क्षमता है।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने तीन फरवरी को जम्मू एम्स की आधारशिला रखी और इसका निर्माण 2023 में पूरा होगा।