HC: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कुप्रबंधन पर योगी सरकार से जवाब तलब
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों (COVID-19 Positive Patients) के इलाज में कुप्रबंधन पर योगी सरकार (Yogi Government) से हाईकोर्ट लखनऊ (High Court Lucknow Bench) ने जवाब तलब किया है. एक जनहित याचिका (PIL) पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 18 मई तक जवाब मांगा है. याचिका में राजधानी में कोविड पॉजिटिव मरीज़ों को ऑक्सीजन (Oxygen Crisis) न मिलने का ज़िक्र है.
इसके अलावा जनहित याचिका में साथ ही जरूरी दवाओं की कालाबाजारी का मुद्दा भी उठाया गया है. इसमें जिम्मेदार अफसरों की संवेदनहीनता का भी ज़िक्र है. पीआईएल में हाईकोर्ट लखनऊ परिसर में मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल बनाने की मांग की गई है. पीएम केयर फंड से राजधानी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग है. मामले की अगली सुनवाई 18 मई को होगी.