हाथरस कांड : योगी सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकला पैदल मार्च
यूपी के हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी और उनके समर्थकों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जान चौधरी और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया जाना चौधरी चरण सिंह में आस्था न रखने वाले लोगों के दिलों पर गहरी चोट है साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है और योगी जी जब भी डरते हैं तो पुलिस को आगे कर देते हैं।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर आज समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर और तख्ती लिए हुए शामली के कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और प्रदेश की योगी सरकार को तानाशाह करार दे दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में जयंत चौधरी और उनके समर्थकों पर हुए लाठीचार्ज की फोटो बैनर पर छपवा कर सड़क पर मार्च निकाला। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जयंत चौधरी और उनके समर्थकों पर लाठी चार्ज करना चौधरी चरण सिंह में आस्था रखने वाले लोगों के दिलों पर गहरी चोट है। उन्होंने कहा कि बिना किसी चेतावनी के इस तरह के से लाठी चार्ज करना कहां तक सही है और वह भी तब जब वह शांतिपूर्वक हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए अत्याचार और उसकी हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना देने के लिए जा रहे थे। सपा के कार्यकर्ताओं ने माननीय राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम शामली को सौंपा जिसमें हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की है और सरकार द्वारा किए गए इस करते के विरोध में कहा है कि प्रदेश में लोकतंत्र स्थापित करें और प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करें।