हाथरस कांड : गिरफ्तार किए गए पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ के लिए ईडी कोर्ट में करेगी आवेदन
लखनऊ। हाथरस कांड के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश और विदेशों से हुई फंडिंग के मामले में मथुरा से गिरफ्तार किए गए पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी कोर्ट में आवेदन करेगी।
हाथरस कांड के बहाने प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश के कई साक्ष्य जांच कर रही सुरक्षा जांच एजेंसी के हाथ लग चुके हैं। इतना ही नहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर मांट टोल प्लाजा पर पकड़े गए मुजफ्फरनगर का अतीकर्रहमान, मल्लपुरम का सिद्दीक, बहराइच का मसूद अहमद और रामपुर का आलम के पास साहित्य और दस्तावेज मिले हैं।
उनके आधार पर ये मास्टरमाइंड हाथरस में सांप्रदायिक और जातीय दंगा भड़काने के लिए रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे थे। इसके लिए बाकायदा एक बेवसाइड बनाया गया और विदेशों से 100 करोड़ की फंडिंग हुई है। इसमें से सिर्फ मॉरिशस से 50 करोड़ रुपये आये थे। फंडिंग को लेकर ईडी ने जांच शुरू कर दी है। इसका मुकदमा भी दर्ज किया है। इस प्रकरण में ईडी ने पहले ब्यौरा जुटा रखा है। अब पीएफआई के दंगाइयों से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी सोमवार को कोर्ट आवेदन करेंगे। ईडी ने मामले को स्वत: संज्ञान में लिया था।