हरियाणा : अनलॉक-5 की शुरुआत राहत भरी, रिकवरी रेट पहुंचा रिकार्ड स्तर पर
चंडीगढ़। अनलॉक-5 की शुरुआत हरियाणा के लिए राहत भरी साबित हो रही है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होने से रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुका है तो दोगुने मामलों की अवधि में भी बढ़ोतरी हो रही है। राहत की बात यह है कि संक्रमण दर में हर रोज गिरावट आ रही है। मृत्युदर 1.06 से बढ़कर 1.08 पर पहुंच गई है जो स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है।
पिछले 24 घंटों में 1476 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 31 हजार 388 पर पहुंच गया। जबकि 1678 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 16 हजार 716 पर पहुंच गई है और 13 हजार 247 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 23 मरीज जिंदगी की जंग हार गए और 312मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 272 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 40 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
शुक्रवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 261, फरीदाबाद में 157, हिसार में 117, रोहतक में 101, जींद में 99, यमुनानगर में 96, अंबाला में 85, रेवाड़ी में 76, सिरसा में 65, सोनीपत में 54, करनाल में 52, पानीपत व कुरुक्षेत्र में 46-46, पंचकूला में 45, झज्जर में 37, नारनौल में 31, भिवानी व पलवल में 27-27, कैथल में 23, चरखी-दादरी में 15, फतेहाबाद में 11 तथा नूंह में 5 संक्रमित मिले। इसके साथ ही गुरुग्राम में 264, फरीदाबाद में 222, हिसार में 132, रोहतक में 129, यमुनानगर में 124, पानीपत में 114, रेवाड़ी में 106, अंबाला में 96, सोनीपत में 81, नारनौल में 78, सिरसा में 60, कुरुक्षेत्र में 59, कैथल में 45, झज्जर में 39, पलवल में 36, पंचकूला में 23, भिवानी में 21, फतेहाबाद में 19, करनाल में 14, चरखी-दादरी में 9 तथा नूंह में 8 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं पानीपत व हिसार में 3-3, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, यमुनानगर, फतेहाबाद, जींद व चरखी-दादरी में 2-2 तथा अंबाला, पलवल व पंचकूला में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1973593 पर पहुंच गया है, जिसमें 1835720 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6485 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.68 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 88.83 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 31 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 77 हजार 854 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1425 (पुरुष 983 व महिला 442) मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।