हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में पीजीटी पदों पर भर्ती, 10 अगस्त तक ऐसे करें आवेदन

शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार के विद्यालयी शिक्षा विभाग ने राज्य के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती संबंधी विज्ञापन विभाग की ओर से 30 जुलाई 2021 को जारी किया गया है।

हरियाणा विद्यालयी शिक्षा विभाग में पीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हुई थी।

कैसे और कहां करें आवेदन-

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर विजिट करें। यहां पर सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए उन्हें आधार नंबर, जन्मतिथि आदि की जरूरत होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करिए।

शैक्षणिक योग्यता-

विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी को इंग्लिश की अच्छी खासी जानकारी होना अनिवार्य है। इसके अलावा हिंदी/संस्कृत/पंजाबी आदि भाषाओं को छोड़कर अपने विषय को अंग्रेजी में पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए।

हेल्पलाइन नंबर-

अभ्यर्थी आवेदन से संबंधित हेल्पलाइन 0172-5049801 पर फोन करके या ईमेल आईडी [email protected] पर मेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button