हरियाणा: त्रिपुरा में उग्रवादियों के हमले में पानीपत का जवान शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

पानीपत. त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उग्रवादियों के हमले में बीएसएफ (BSF) के दो जवान शहीद (Martyr) हो गए. शहीद होने वाले जवानों में पानीपत के इसराना ब्लॉक के गांव अहर के 56 वर्षीय जवान भुरू सिंह भी शामिल हैं. शहीद भुरू सिंह मंगलवार सुबह 6:30 बजे गश्त पर निकले थे. बीएसएफ के जवानों पर उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. जिसमे  भुरू सिंह खेंची शाहिद हो गए.

भुरू सिंह बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर तैनात थे. शहीद भुरू सिंह के बड़े बेटे रविंद्र ने बताया कि पांच दिन पहले उनकी उनके पिता से फोन पर बात हुई थी. फोन पर हुई बातचीत में शहीद ने कहा था कि वह प्रमोशन के लिए प्रशिक्षण पर जाने वाले थे. उससे पहले गांव आने की बात कह रहे थे.

कल गांव आएगा पार्थिव शरीर

शहीद भुरू के छोटे बेटे सुमित भी बीएसएफ में कश्मीर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सुमित की पत्नी प्रियंकल खेंची भी बीएसएफ पंजाब में सब इंस्पेक्टर हैं. बड़ा बेटा रविंद्र निजी कंपनी में काम करता है. शहीद भुरू सिंह की पत्नी का निधन हो चुका है. गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा. जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button