हरियाणा : एक लाख लोगों ने जीती कोरोना से जंग
चंडीगढ़। हरियाणा में एक लाख मरीज कोरोना से जंग जीत घर लौट चुके हैं। हर रोज कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 2024 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 20 हजार 578 पर पहुंच गया जबकि 2863 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख एक हजार 273 पर पहुंच गई है। अभी 18 हजार 32 केस एक्टिव हैं। 18 मरीजों के जिंदगी की जंग हारने से मरने वालों की संख्या 1273 पर पहुंच गई है।
शुक्रवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 279, फरीदाबाद में 221, सोनीपत में 186, हिसार में 155, कुरुक्षेत्र में 131, पंचकूला में 121, रेवाड़ी में 121, अंबाला में 90, सिरसा व जींद में 82-82, पानीपत में 80, रोहतक में 79, यमुनानगर में 75, भिवानी व करनाल में 71-71, नारनौल में 53, कैथल में 41, झज्जर में 36, पलवल में 25, फतेहाबाद में 13, चरखी-दादरी में 11 तथा नूंह में 5 संक्रमित मिले। इसके साथ ही गुरुग्राम में 426, करनाल में 369, अंबाला में 254, फरीदाबाद में 253, सोनीपत में 171 हिसार में 153, पलवल में 145, पानीपत में 138, रोहतक में 124, सिरसा व जींद में 115-115, यमुनानगर में 102, कुरुक्षेत्र में 92, फतेहाबाद में 91, पंचकूला में 84, रेवाड़ी में 58, भिवानी में 55, नारनौल में 50, झज्जर में 36, चरखी-दादरी में 25 तथा नूंह में 7 मरीज ठीक होकर घर लौटै। वहीं अंबाला, करनाल, हिसार, यमुनानगर, कैथल व जींद में 2-2 तथा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, पंचकूला, भिवानी व सिरसा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1803327 पर पहुंच गया है, जिसमें 1676711 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6038 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.71 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.99 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 71 हजार 137 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1273 (पुरुष 882 व महिला 391) मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।