हरियाणा : बढ़ती कोरोना संक्रमण दर को नियंत्रित करने के लिए लगाए जाएंगे कोविड सैंपल कैंप
चंडीगढ़। त्योहारी सीजन में बढ़ रही कोरोना संक्रमण दर को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आगामी दो सप्ताह में प्रदेश भर में कोविड-19 सैंपल कैंप लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर रोज इजाफा होने से संक्रमण दर बढ़कर 6.30 पर पहुंच गई है जबकि रिकवरी रेट में 0.12 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि मृत्यदर घटकर 1.07 पर आ गई है, जबकि दोगुने मामलों की अवधि 51 दिन हो गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 1743 नए मामले सामने आए, जिससे अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 67 हजार 210 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 1391 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 230 हो गया है। पिछले 11 दिनों में 11 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। बहरहाल, अभी प्रदेश भर में 12 हजार 191 केस एक्टिव हैं।
शनिवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 496, फरीदाबाद में 282 व हिसार में 201 तो सबसे कम यमुनानगर में 9 तथा नूंह में 3 संक्रमित मिले। कोरोना को मात देने में अंबाला अव्वल है, यहां 97.07 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही करनाल में 96.49 तो पानीपत, पंचकूला, यमुनानगर, पलवल, नूंह व कैथल में 95 फीसद से ज्यादा मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं। वहीं हिसार व भिवानी में 3-3, गुरुग्राम व सोनीपत में 2-2 तथा फरीदाबाद व अंबाला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 5359 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.30 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.64 फीसद है जबकि 51 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी एक लाख चार हजार 953 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1789 (पुरुष 1236 व महिला 553) मौतों से मृत्युदर 1.07 फीसद पर पहुंच गई है।
हरियाणा के महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सूरजभान कंबोज का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी जिला सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किए गए हैं कि आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन कोविड-19 सैंपल कैंप अगले दो सप्ताह में जिलों में विशेष रूप से मलिन बस्तियों, दूर दराज व भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाए जाएं।