हरियाणा : बीते 24 घंटे में 1227 नए संक्रमित मिले, 11 की मौत
चंडीगढ़। हरियाणा में अनलॉक-5 में 16 दिनों में 10 हजार 441 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे पॉजिटिव रेट में गिरावट आई है तो दोगुने मामलों की अवधि बढ़कर 41 दिन पर पहुंच गई है। वहीं मृत्युदर में भी लगातार गिरावट आ रही है। जबकि पिछले 10 दिनों से रिकवरी रेट 91 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों में 1227 नए संक्रमित मिले, जिससे कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर एक लाख 47 हजार 933 हो गई है। जबकि 1139 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा एक लाख 35 हजार 858 पर पहुंच गया है। अभी महज 10441 केस ही एक्टिव हैं। वहीं हिसार में 4, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 2-2, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व कैथल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
शुक्रवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 294, फरीदाबाद में 189, हिसार में 107 तो सबसे कम चरखी-दादरी में 7, फतेहाबाद में 4 व नूंह में 2 संक्रमित मिले। अहम पहलू यह भी है कि नूंह में महज 54 केस एक्टिव हैं, जो कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहा है।
इसके साथ ही अंबाला में 95.77 फीसद, पलवल में 95.42, फरीदाबाद में 95.03, पानीपत में 94.92, सोनीपत में 94.43 व नूंह में 93.44 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2324943 पर पहुंच गया है, जिसमें 2171575 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5435 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.38 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.84 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 41 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 91 हजार 714 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1634 (पुरुष 1141 व महिला 493) मौतों से मृत्युदर 1.10 फीसद पर पहुंच गई है।