हरियाणा : 1.50 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, 11 हजार केस एक्टिव

चंडीगढ़। हरियाणा में पिछले 11 दिनों में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में 11 हजार 391 केस एक्टिव हैं। राहत की बात यह है कि अब तक एक लाख 50 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर कर घर लौट चुके हैं। यही नहीं दोगुने मामलों की अवधि 50 दिन पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में 1594 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 63 हजार 817 पर पहुंच गई है। जबकि 1209 मरीज ही कोरोना को हराने में कामयाब हो पाए, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा एक लाख 50 हजार 660 पर पहुंच गया है।
गुरुवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 397, फरीदाबाद में 246 व हिसार में 102 तो सबसे कम नूंह में 4 तथा फरीदाबाद में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही अंबाला में 97.01 फीसद व करनाल में 96.38 फीसद तो सोनीपत, पानीपत, पंचकूला, नूंह, कैथल, यमुनानगर तथा पवलल में 95 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लोट चुके हैं। यमुनानगर में 3, फतेहाबाद में 2 तथा गुरुग्राम, हिसार व पंचकूला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 5356 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.29 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.97 फीसद है जबकि 50 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी एक लाख तीन हजार 14 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1766 (पुरुष 1226 व महिला 540) मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button