हरिनाम वर्मा ने बुलाई आज किसानों की बैठक, लखनऊ से किसानों का दल होगा रवाना
कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर 2 महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को भाजपा विधायकों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती हटाने की बात नरेश टिकैत द्वारा कहने और उनके भावुक होने के बाद किसानों का गुस्सा फूट गया है तो वही अब ईस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। किसानों के समर्थन में आये भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष हरिनाम वर्मा ने आज किसानों की बैठक बुलाई। बड़ा बयान देते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि वह किसानों पर किए जा रहे अत्याचार बंद करे नही तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और सरकार अपने कदम वापसी ले नही तो इसका परिणाम अच्छा नही होगा और वे किसान नेताओ और किसानों के साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें-सहारनपुर से किसान महापंचायत के लिए हुए रवाना, सैकड़ों की तादात में किसान मुजफ्फरनगर पहुंचे
कल के राकेश टिकैत के भावुक भाषण के बाद किसान एक साथ लामबंद हुए। भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष हरिनाम वर्मा ने कहा लखनऊ से किसानों का दल एक बजे होगा रवाना आपको बता दें कि आज जनपद शामली से सैकड़ों किसान मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए रवाना हो गए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मुजफ्फरनगर के लिए जा रहे किसान नारेबाजी करते हुए पंचायत में जा रहे हैं।