हरदोई : रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाला जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार
हरदोई। ऑनलाइन तत्काल ई-टिकट बुक कराकर कालाबाजारी करने वाले जन सेवा केंद्र संचालक को रेलवे की विजिलेंस व आरपीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। रेलवे को काफी समय से आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। जिस पर शाम को विजिलेंस टीम मुरादाबाद इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र व आरपीएफ बालामऊ टीम ने बांगरमऊ में एक जन सेवा केंद्र पर छापेमारी कर संचालक कसे3 लाख रुपये की ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर विजिलेंस टीम मुरादाबाद के स्पेक्टर सुभाष चंद्र व आरपीएफ बालामऊ की टीम हरीश बाबू, भारती, लक्ष्मणदास, अजय कुमार ने बांगरमऊ में संचालित जन सेवा केंद्र पर शाम को छापा मारा। इस छापेमारी में पकड़ा गया अभियुक्त सुफियान खान पुत्र इजाउद्दीन निवासी बांगरमऊ पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। इसके पास से लगभग तीन लाख की रेलवे ई-टिकट बरामद हुए हैं।