हरदोई : लॉकडाउन ओर कोरोनावायरस की वज़ह से नही मनाएंगे ईद, मोहल्ले में लगाया गया बोर्ड
हरदोई में कोरोना महामारी के कारण और लॉक डाउन के कारण अल्पसंख्यक सवर्ण चेतना सभा ने ईद न मनाने का निर्णय लिया है। गली में बैरिकेडिंग और बोर्ड लगाकर इस बात का एलान किया गया है। वहीं जिले के डीएम और एसपी ने जिले भर घूम घूम कर जायजा लिया ताकि सोशल डिस्टेंस के क़ायदे बने रहें ।
शहर के मुन्नेमिया चौराहा निवासी समाजसेवी व सवर्ण चेतना सभा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खा शानू ने इस बात का निर्णय लिया और अपने मोहल्ले की गली को बैरिकेडिंग कराते हुए ऐसा ही बोर्ड लगाया है। लॉक डाउन के चलते कोरोना महामारी के महा संकट के दौरान भारत देश की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए इन लोगो ने यह फैसला लिया है।
आरिफ खा शानू ने कहा कि ईद मुबारक़ के दिन का मौका है और यह दिन आने वाले समय मे फिर मिलेगा। लेकिन आज के दिन सभी लोग ख़ास दुआ ये माँगे कि भारत देश के साथ साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी से हम सभी को जल्द से जल्द निज़ात दिला दे। जिससे कि अब आगे आने वाले जो भी त्यौहार आये उसे हम सब एक साथ मिलकर मना सकें। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकलने की अपील भी की है।