हरदोई : किसान के बेटे का डिप्टी एसपी के पद पर हुआ चयन, गांव में जोरदार स्वागत
हरदोई। विकास खंड कछौना की ग्रामसभा त्योरी मतुवा के ग्राम मतुवा निवासी किसान रामबाबू के पुत्र राजकमल का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ है। सोमवार को राजकमल के गांव पहुंचने पर सहपाठी, शुभचिंतक, ग्रामीणों व भाजपा पदाधिकारियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। राजकमल सबका प्यार व स्नेह पाकर अभिभूत हो गए।
पहली बार में मिली सफलता
मतुवा निवासी राजकमल के पिता साधारण किसान हैं। राजकमल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पीबीआर इंटर कॉलेज गौसगंज से की। स्नातक लाला हरीराम डिग्री कॉलेज कुकुही कछौना से की और परास्नातक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से किया। बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया था।
उन्होंने पीसीएस की परीक्षा में पहली बार प्रतिभाग किया, उनका चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता, गुरुजन व सहपाठियों को देते हैं।
हुआ जोरदार स्वागत
बेटे के सफलता को पाकर जहां माता-पिता के आंखों में आसू छलक गये। वहीं, गांव में अपने होनहार बेटे का स्वागत फूल माला पहनाकर और ढोल बजाकर किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस किसान के बेटे ने पूरे गांव का नाम रौशन कर दिया है।