हरदोई: ईडी ने सरकारी शिक्षिका को किया गिरफ्तार
हरदोई में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट यानी ईडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर इलाके में एक शिक्षिका के घर पर छापेमारी करने के बाद शिक्षिका को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बताया गया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले एवं शाइन सिटी से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने छापेमारी की है।
कोतवाली शहर इलाके के धीयर महोलिया इलाके में रहने वाली शशिबाला पत्नी वीरेंद्र सिंह को आज सुबह केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिबाला को गिरफ्तार किया गया है। माधौगंज इलाके की रहने वाली शशिबाला प्राथमिक विद्यालय बहर में अध्यापिका है। बताया गया महोलिया इलाके से वो ग्राम प्रधान भी रही है। आज सुबह केंद्रीय एजेंसी की गाड़ियां जैसे ही वहां आकर रुकी और उन्होंने छापेमारी करने के बाद शशि बाला गिरफ्तार किया तो इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया सुबह 7 से 8 लोगों की टीम ने छापेमारी की थी, इनके साथ केंद्रीय पुलिस भी मौजूद थी, जिससे लोगों को अंदाजा लग गया कि केंद्रीय एजेंसी किसी बड़े मामले की कार्यवाही को लेकर आई है और छापेमारी कर रही है लेकिन जब गिरफ्तारी करके शशिबाला को साथ ले गए तो कुछ तस्वीर स्पष्ट हुई कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशि बाला की गिरफ्तारी की गई है।बताया जा रहा है कि शशि वाला सिंह ने तमाम लोगों का पैसा साइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में निवेश कराया था।इस मामले की लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है और इसी मामले में शशि बाला सिंह को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल गिरफ्तार शशि वाला सिंह को डाक्टरी परीक्षण के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ लखनऊ ले गई है।