हरदोई : खेतों में पराली जलाना किसानों पर पड़ा भारी , 10 किसानों के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट
हरदोई : प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर दिखने लगा है। हरदोई में पराली जलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने करीब 10 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। यूपी के डीएम ने सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ते गठित कर दिए हैं, जो खेतों पर अब नजर रखते है।
जिन किसानों पर कार्रवाई की गई, उन पर आरोप है कि शासन के निर्देशों को दरकिनार कर खेतों में पराली जलाकर प्रदूषण बढ़ाया जा रहा है। सीएम के निर्देश के बाद कई गांवों की पड़ताल की जारही है। इस दौरान 10 ऐसे किसान चिह्नित किए गए थे, जिन्होंने खेतों में पराली जलाने का काम किया था। अफसरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। अफसरों के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद उल्लंघन करने वाले किसी भी किसान को छोड़ा नहीं जाएगा। इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी और साथ ही कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।