Gujrat election – हार्दिक पटेल ने दिया बड़ा बयान, जानिए पार्टी के अंदर क्या चल रहा है

2022 के यूपी, पंजाबी, उत्तराखंड, गोआ, मणिपुर के चुनावो के बाद अब गुजरात  में अब से कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।  गुजरात में चुनाव साल के

2022 के यूपी, पंजाबी, उत्तराखंड, गोआ, मणिपुर के चुनावो के बाद अब गुजरात  में अब से कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।  गुजरात में चुनाव साल के इंआखिरी तक हो सकते है ,वहीं चुनावी तैयारियों के बीच गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी पर खुद की अनदेखी का आरोप लगाकर यह संकेत दे दिया है कि पार्टी के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है। पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बुधवार को अपनी पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पर उन्हें “अनदेखा” करने का आरोप लगाते हुए, हार्दिक ने कहा, “पार्टी में मेरी स्थिति एक ऐसे नवविवाहित दूल्हे की है, जिसकी नसबंदी करा दी गई हो।”

इस विवाद की जानकारी के लिए देखे न्यूज़ नशा का ये विडियो

https://youtu.be/w77GNM1sS74

Related Articles

Back to top button