आज से ‘हर घर दस्तक’ अभियान, टीकाकरण में पिछड़े जिलों पर खास फोकस
नई दिल्ली. केंद्र सरकार मंगलवार को देश में चल रहे टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccination) को गति देने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान (Har Ghar Dastak) की शुरुआत करेगी. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ इस कार्यक्रम की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर हो रही है. महीने भर तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) कवरेज में पिछड़े जिलों में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाएंगे. बता दें कि देश में कुल 48 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन की पहली डोज का कवरेज 50 फीसदी से भी कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बीते बुधवार (28 अक्टूबर) को कहा था कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा, ‘कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो.’
उन्होंने कहा, ‘हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा. आइए, हम सभी पात्र लोगों को नवंबर 2021 के अंत तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखें.’
मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर दो नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया था, ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है, जहां पात्र लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है.