हैप्पी बर्थ डे कार्तिक आर्यन:इंजीनियरिंग की क्लासेस बंक कर दिए फिल्मों के ऑडिशन, पहली कार थर्ड हैंड थी अब 4.5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी में चलते हैं
Happy Birthday Karthik Aryan: Bunk engineering classes, auditions for films, first car was third hand, now drives in Lamborghini worth 4.5 crores
बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के स्टार बने हीरोज में सबसे नया नाम है कार्तिक आर्यन। ग्वालियर की गलियों से निकलकर, इंजीनियरिंग की क्लासेस छोड़ कार्तिक ने खुद के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई। आज कार्तिक 32 साल के हो गए हैं। ये कभी मिड और लो बजट फिल्मों के हीरो थे लेकिन फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ अब ए लिस्टर एक्टर बन गए।
फिल्म-दर-फिल्म कार्तिक बड़े स्टार बन रहे हैं। लेकिन, इनकी शुरुआत ऐसी नहीं थी। पेरेंट्स चाहते थे कि कार्तिक इंजीनियर बनें। इंजीनियरिंग में दाखिला भी लिया। इसी बीच हीरो बनने का फितूर चढ़ा और वो इंजीनियरिंग की क्लासेस बंक करके फिल्मों ऑडिशन देने जाते थे। काफी समय तक स्ट्रगल किया, फिर फिल्म भी मिल गई प्यार का पंचनामा। पहली फिल्म हिट थी लेकिन खुद कार्तिक को इससे इतने पैसे भी नहीं मिले कि नई कार ले सके। सो, एक थर्ड हैंड कार खरीदी। एक लो बजट फिल्म और थर्ड हैंड कार से शुरू हुआ कार्तिक का फिल्मी सफर आज एक फिल्म की 35-40 करोड़ फीस तक पहुंच गया है। अब कार्तिक 4.5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी में घूमते हैं।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान दिया करते थे फिल्मों के लिए ऑडिशन
कार्तिक बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे। इसी वजह से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वो क्लासेस बीच में छोड़कर फिल्मों के लिए ऑडिशन देने चले जाते थे। कार्तिक ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कॉलेज के टाइम ही शुरू कर दी थी। कार्तिक जहां भी ऑडिशन देने जाते थे, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। ऑडिशन में मिल रही लगातार असफलता के बाद उन्होंने एक्टिंग कोर्स भी किया था।
जब कार्तिक काॅलेज के तीसरे साल में थे, तब उन्हें पहला फिल्मी ब्रेक मिला था। कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को साइन करने के बाद ही उन्होंने अपने पेरेंट्स को पहली फिल्म मिलने की जानकारी दी थी।
कार्तिक को पहली फिल्म के लिए 1.25 लाख रुपए मिले थे। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर 17 करोड़ का कलेक्शन किया था।
11 साल के करियर में 12 फिल्मों में काम किया
कार्तिक के करियर ग्राफ पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 12 फिल्मों में काम किया है, जिसमें एक शॉर्ट फिल्म थी और एक फिल्म ‘धमाका’ जो OTT पर रिलीज हुई थी। बाकी 10 फिल्में थिएटर में दस्तक दी थीं।
46 करोड़ के मालिक हैं कार्तिक
कार्तिक अब एक फिल्म के लिए करीब 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके नेटवर्थ में इजाफा फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद हुआ। इस फिल्म के रिलीज के पहले कार्तिक एक फिल्म के लिए करीब 15 से 16 करोड़ रुपए चार्ज करते थे।
पहली कार थी थर्ड हैंड
कार्तिक की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, इसके बावजूद भी उनके पास रेड कार्पेट इवेंट में जाने के लिए खुद की कार नहीं थीं। जी हां, कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली 2 फिल्म के बाद उन्होंने एक कार खरीदी थी, वो भी थर्ड हैंड, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए थी। उस कार के डोर में प्रॉब्लम भी थी, इसके बावजूद उन्होंने ये कार ली क्योंकि रेड कार्पेट इवेंट में कार्तिक को ऑटो में, बाइक पर या लोगों से लिफ्ट लेकर जाना पड़ता था।
जहां एक समय लोगों से लिफ्ट मांग कर या थर्ड हैंड कार से कार्तिक आर्यन को किसी भी इवेंट में जाना पड़ता था, वहीं अब उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करते हैं कार्तिक
फिल्मों के अलावा कार्तिक ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करते हैं, जिससे लिए भी वो तगड़ी फीस चार्ज करते हैं। हालांकि कार्तिक को उनके पहले ऐड के लिए महज 1500 रुपए मिले थे। अब एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं। डोरिटोस, वीट मेन, मान्यवर और बोट स्पीकर्स जैसे प्रोडक्ट का ब्रांड एंडोर्समेंट कार्तिक करते हैं। वो अब तक 15 ब्रांड्स के एंडोर्समेंट कर चुके हैं।
कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के प्रॉमिसिंग स्टार हैं। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में वो बाॅलीवुड के सुपरस्टार साबित होंगे। चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले कार्तिक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है।
कार्तिक आर्यन की लव लाइफ:
2020 में फिल्म लव आज कल 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म कार्तिक के साथ सारा अली खान भी लीड रोल में थीं। उन दिनों दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थीं। हालांकि, दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। लेकिन इन सब खबरों के बाद कार्तिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और वो सिंगल हैं।
उनके इस बयान के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि सारा की मां अमृता सिंह को ये रिश्ता नहीं पसंद था इसलिए दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।
कुछ दिनों पहले जब ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर पहुंची थीं, तब करण जौहर ने बातों-बातों में कहा था कि सारा, कार्तिक आर्यन को वो डेट कर रही थीं और अब ब्रेकअप हो चुका है।