हमीरपुर : राजस्व विभाग की टीम के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव में जमीन की पैमाइश करने सोमवार को पहुंची राजस्व विभाग की टीम उस समय धर्म संकट में पड़ गयी, जब एक महिला ने उसे जमीन को अपनी जमीन बताते हुये आत्मदाह करने की कोशिश की। टीम को मजबूर होकर नाप जोख रोकनी पड़ी।
क्षेत्र के टेढ़ा गांव में आठ बीघे की जमीन को लेकर मान सिंह यादव व प्रेमा सिंह के बीच विवाद चल रहा है। मान सिंह का कहना है कि उसने जमीन सुंदर प्रजापति से खरीदी है। सुंदर प्रजापति व उसके भाई को प्रेमा सिंह ने जमीन बेंची थी। कब्जा के लिए कानूनगो व लेखपाल पुलिस को लेकर नाप जोख करने गए थे, तभी प्रेमा सिंह ने वहां अपने ऊपर ज्वलन शील पदार्थ डालने लगी तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया। यह देख पुलिस व राजस्व विभाग की टीम परेशान हो गयी और वहां से वापस लौट आई।