हमीरपुर: कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू

हमीरपुर जिले में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, विधायक निधि से दिए गए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो चुका है, 2 से 3 दिन में जिले के अस्पतालों में मौदहा सीएचसी में बने इस ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई शुरू हो जाएगी, कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट बन रहा है, ऑक्सीजन प्लांट को बनाने के लिए सदर विधायक ने अपनी निधि से 50 लाख रुपए का अनुदान किया था,

यूपी के हमीरपुर जिले में उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांटों के निर्माण कराने के लिए बजट भेज दिया है जिले में सबसे पहला ऑक्सीजन प्लांट मौदहा सीएचसी में बनाया जा रहा है। 2 से 3 दिनों में इस प्लांट से स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी,ऑक्सीजन प्लांट की ओपनिंग को लेकर सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट पहुंच कर निरीक्षण किया, ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान जिले के आला अधिकारियों सहित सीडीओ और सीएमो मौजूद रहे, ऑक्सीजन प्लांट की ओपनिंग का काम सीडीओ और सीएमओ को सौंपा दिया गया है,

Related Articles

Back to top button