उत्तर प्रदेश में कोरोना का हाल
इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,18,545 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,17,49,776 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 119 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 2029 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 671 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,615 लोगों ने तथा अब तक कुल 5,33,418 लोगाें ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 114 तथा अब तक कुल 5,93,149 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,810 क्षेत्रों में 5,12,137 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,91,235 घरों के 15,29,06,769 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। 45 से 60 वर्ष की आयु वाले लोग जो पहले से चिन्हित बीमारियों से ग्रसित है उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2300 केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र ही में 4000 से अधिक किया जायेगा। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ आयुष्मान भारत से अथवा सी0जी0एच0एस0 के अन्तर्गत सूचीबद्ध है, निजी चिकित्सालयों में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में पहचान पत्र लेकर अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रूपये 250 प्रत्येक डोज नियत की गयी है और इससे अधिक पैसे मांगे जाते है तो जिले के सीएमओ को सूचित करे। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालाें में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि टीकाकरण के लिए निर्धारित वेबसाइट पर जाकर अपना स्लाॅट बुक करा सकते है। केन्द्र पर सीधे आने वालो की स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक शहरी क्षेत्रों के अस्पताल में 60 प्रतिशत पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से तथा 40 प्रतिशत स्वयं केन्द्र पर आकर पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में 50 प्रतिशत पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से तथा 50 प्रतिशत पंजीकरण जो स्वयं आकर पंजीकरण करायेगे।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में तथा मेडिकल काॅलेजों में सोमवार से शनिवार तक तथा सीएचसी, पीएससी केन्द्रों पर सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। जबकि निजी चिकित्सालयों में सप्ताह के चार दिवस कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण काफी निचले स्तर पर चल रहा है। कोरोना संक्रमण का पाॅजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है लेकिन संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।