PET की परीक्षा में काॅलेज में एंट्री ना मिलने से आधा दर्जन परीक्षार्थी दिखे मायूस, कालेज प्रशासन पर लगाया ये आरोप 

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में 5 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई । वही सुबह की पाली में स्टेशन रोड स्थित ए के इंटर कॉलेज में 6 – 7 परीक्षार्थियों को कालेज में परीक्षा देने के लिए एंट्री न मिलने के बाद उनको मायूस होकर लौटना पड़ा। यह परीक्षार्थी तय समय के अनुसार 10 बजे से पहले ही कॉलेज के गेट पर पहुंच गए थे, लेकिन परीक्षार्थियों के अनुसार कालेज के गेट को 9:45 बजे ही बंद कर दिया गया, जबकि परीक्षा 10 बजे से प्रारंभ होनी थी। वहीं कॉलेज प्रधानाचार्य को बुलाने के बाद भी कोई भी व्यक्ति गेट पर नहीं आए । जिसके चलते आगरा आदि स्थानों से परीक्षा देने आए आधा दर्जन परीक्षार्थियों को लौटना पड़ा। इन परीक्षार्थियों का आरोप था कि ए के कॉलेज प्रशासन की तानशाही के चलते 10 बजे से पहले ही कॉलेज गेट को बंद कर दिया गया । जबकि परीक्षाओं में दिए समय के 10 मिनट बाद तक एंट्री की अनुमति होती है । जिन लोगों को एंट्री नहीं मिली उनमें मनीष सिंह निवासी खंदारी आगरा, अमित निवासी आगरा, सुयस चतुर्वेदी निवासी आगरा, कल्पना शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button