ग्वालियर : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से भागा इंजीनियर की हत्या का आरोपी
ग्वालियर। शहर में 12 दिन पहले प्रेमिका के साथ मिलकर इंजीनियर की हत्या करने वाला शातिर अपराधी बीती रात जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से भाग गया, जबकि सुरक्षा में तैनात गार्ड सोते रह गए। घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला जब स्टाफ की नजर खाली बेड पर पड़ी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और जांच के बाद भागे आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। चार टीमें बनाकर उसके संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के सागर ताल निवासी वीरेन्द्र परिहार को 16 अक्टूबर को इंजीनियर 25 वर्षीय सचिन शाक्य की हत्या में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीरेन्द्र ने कुबूल किया था। कि उसने अपनी प्रेमिका और प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर सचिन की हत्या की थी। पकड़े जाने के बाद वीरेन्द्र को जेल पहुंचाने से पहले पुलिस ने कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें वह संक्रमित निकला था। जिसके बाद उसे जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां पर सुरक्षा के लिए 6 पुलिस जवान राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाए गए थे। शनिवार की रात वहां आरक्षक नरेश शाक्य व हितेन्द्र निगरानी की ड्यूटी पर थे। रात करीब 2 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षक नरेश व हितेन्द्र भी वार्ड के बाहर सो गए और इसी बीच वीरेन्द्र चकमा देकर निकल गया। घटना का पता रविवार सुबह सुबह लगा। जब स्टाफ ने उसे बेड पर नहीं देखा। हालांकि अस्पताल स्टाफ का कहना है कि उसे भागते ही गार्ड ने देखा पकडऩे का भी प्रयास किया है, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
आरोपित के भागने का पता चलते ही पुलिस टीम ने उसके घर सागरताल रोड सरकारी मल्टी, पुरानी छावनी, सिरोल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी आरोपित हाथ नहीं आया है।