गुर्जर आंदोलन: सिकंदरा में कर्नल बैंसला ने ली बैठक, गहलोत सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
दौसा। एमबीसी आरक्षण के तहत विभिन्न मांगों को लेकर भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में चल रहे गुर्जर आंदोलन की चिंगारी अब दौसा जिले में भी भड़क सकती है। इसे लेकर शनिवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला सिकंदरा के समीप बावनपाडा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने गुर्जर समाज के पंच- पटेलों से आंदोलन को लेकर रायशुमारी की।
बैठक के दौरान पूर्व के आंदोलनों के दौरान हुए नेतृत्व व गुटबाजी को लेकर बैंसला के समक्ष नाराजगी जताई तो बैंसला ने पटेलों की नाराजगी दूर करते हुए गहलोत सरकार को साफ तौर पर अल्टीमेटम दे दिया है कि सिकंदरा में गुर्जर समाज आंदोलन करेगा और जल्द ही इसका निर्णय होगा। हालांकि गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा। ऐसे में संभावना है कि 9 नवंबर को सिकंदरा में भी गुर्जर आंदोलन का आगाज हो सकता है। गुर्जर समाज के नेताओं का साफ कहना है कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उग्र आंदोलन होगा। वहीं दौसा में गुर्जर आंदोलन की आहट को लेकर सतर्क हुए पुलिस प्रशासन ने चौकसी बरतना शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर एस.सेंगाथिर ने दौसा पहुंचकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।