कश्मीर पर गुलाम नबी आजाद ने किस “हत्या” की बात कर दी? वो भी संसद में!
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिया है | इस बड़े फैसले का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था | अब जब ये फैसला लिया जा चूका है तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है | राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में इसका जमकर विरोध किया और बीजेपी पर खुलकर बरसे | गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी वालों ने वोट के चक्कर में कश्मीर के टुकड़े कर दिए, ये दिन देश के लिए काला दिन है | राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जब से फोर्स को कश्मीर भेजा गया, तभी से कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही थीं | गृह मंत्री जब सदन में आए तो एटम बम फट गया | उन्होंने कहा कि गृह मंत्री आज ही बिल लाए, आज ही पेश कर रहे हैं और फिर चाहते हैं कि उसे आज ही पास भी कर दिया जाए |
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कानून से जुड़ाव नहीं होता है, जुड़ाव दिल से होता है | जिसका डर लोगों को था, आज वही किया गया है | ये देश के इतिहास के लिए काला दिन है | उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास की शुरुआत वहां के प्रधानमंत्री के साथ हुई थी, लेकिन अब आपने उसे लेफ्टिनेंट गवर्नर पर लाकर खत्म कर दिया है | ताकि आप चपरासी की नियुक्ति भी खुद कर सके | अगर आप चार महीने इंतजार करते तो विधानसभा चुनाव के बाद आसानी से फैसला हो सकता था | आपने वोट लेने के लिए कश्मीर के टुकड़े कर दिए | कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने संविधान की हत्या करके एक राज्य के इतिहास को ही खत्म कर दिया है | उन्होंने कहा कि आप इसको लेकर कानून मत पढ़िए, जरा इतिहास देखिए कि आपने क्या किया है |