गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का किया जाएगा कोरोना टेस्ट, संक्रमित एमएलए के साथ की थी मुलाकात
घातक कोरोनावायरस को लेकर गुजरात से बड़ी खबर आ रही है कि जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोनावायरस पाए गए हैं। मंगलवार को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात भी की थी। वहीं अब खबर है कि कल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन भी कर लिया गया है। वही खबर है कि कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेश परमार और ग्यासुद्दीन शेख को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है।
बता दें कि कांग्रेस के ये सभी विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को ही कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला और शैलेष परमान के साथ बैठक की थी। यह बैठक अहमदाबाद के दो इलाकों में कर्फ्यू को लेकर थी। यह विधायक इन दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिये अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा।