प्रदर्शन कर रहे किसानों की बढ़ रही हिम्मत, संसद भवन तक पहुंचे

नई दिल्ली: संसद भवन पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसानों को दिल्ली पुलिस पार्लियामेंट थाना लेकर गई है. गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे करीब 5 किसान हाथों में झंडे लिए पार्लियामेंट के गेट के पास पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. किसान जब नारेबाजी कर रहे थे, तब नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सभी किसानों को पार्लियामेंट थाने ले जाया गया.

कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने किसानों पर 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की और फिर उनको छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद से नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है.बता दें कि पिछले सात महीने से दिल्ली की तमाम सीमाओं समेत यूपी गेट पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 30 जून को बीजेपी समर्थकों से भी भिड़ गए थे. बुधवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ता यूपी गेट स्थित किसान आंदोलन स्थल पहुंचे थे, जिसके बाद कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच मारपीट हो गई.

 

Related Articles

Back to top button