महाशिवरात्रि पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। निकाली गई शोभायात्रा में तमाम जनप्रतिनिधियों समेंत सैकड़ों की तादात में भक्त मौजूद रहें हैं। आपको बता दें की महाशिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें गाजे बाजे के साथ युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर शिरकत की जाती है। शहर के आल्हा चैक समेंत तमाम जगहों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन में सैकड़ों की तादात में युवा थिरकते दिखाई दिए हैं। इस मौके पर तमाम जगहों पर समाजसेवियों द्वारा भक्तों के स्वागत का प्रबंध किया गया। आपकों बता दें की शहर में हर वर्ष भव्य शोभायात्रा के साथ शंकर भगवान की सवारी बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाती है। गौरतलब हो की महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुचकर पूजा पाठ करने की सुरूआत हो जाती है। जिसके बाद शोभायात्रा का कार्यक्रम प्रारंभ होता है।