ग्रामपंचायत अधिकारी ने किया ऐसा काम, जिलाधिकारी ने दिया निलंबित करने का आदेश
बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के विकास खण्ड रामनगर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योेजना में झूठी रिपोर्ट लगा दी है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है ।
ये भी पढ़ें-‘स्वयंपूर्णा गोवा’ पर केंद्रित होगा प्रदेश का बजट : प्रमोद सावंत
मंगलवार को भानपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित बरगदवा ग्राम निवासी रामसेवक ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या रखते हुये कहा कि वो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी थे लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने झूठी रिपोर्ट लगाकर इस योेजना से वंचित कर दिया ।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार को निलम्बित करने का निर्देश दिया ।