पूर्व सैनिको के लिए राज्यपाल ने निकाली नई योजना

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज पीआरसी किरकी (पुणे) को अपनी बास्केटबाॅल टीम के लिए विशेष उपकरणों के रखरखाव व प्रशिक्षण हेतु 10 लाख रूपये एवं गतिशील उपकरणों के लिए पीसीसी मोहाली (पंजाब) को 11 लाख 70 हजार रूपये अनुदान राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित किये।

इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि हमारे वीर सैनिक जो देश की सेवा करते हुए घायल या विकलांग हो जाते हैं, उनका हौसला देश के प्रति फिर भी कम नहीं होता। हमें ऐसे वीर सैनिकों के लिए हर संभव ऐसे उपाय करने चाहिए कि उनका उत्साह किसी भी दशा में कम न हो।

ज्ञातव्य है कि पैराप्लेजिक पुनर्वास केन्द्र, किरकी (पुणे) और मोहाली (पंजाब) भारतीय सशस्त्र बलों के 100 प्रतिशत विकलांग पूर्व सैनिकों की देखभाल और पुनर्वास प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश से पीआरसी किरकी में चार 100 प्रतिशत विकलांग पूर्व सैनिकों एवं पीआरसी मोहाली में पांच 100 प्रतिशत पूर्व सैनिकों का पुनर्वास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button