राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकल ने ऐतिहासिक जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना

शिमला, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकल ने शनिवार को शिमला के जाखू स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर उनके साथ थीं। राज्यपाल के रूप में यह उनका राजभवन से बाहर का पहला दौरा था।

इसके पश्चात्, राज्यपाल ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और और हनुमान की विशाल प्रतिमा के समक्ष तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने यहां की भव्यता व सुंदर वातावरण की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान हिमाचल प्रदेश के नागरिकों पर अपनी अपार कृपा बनाए रखें और सभी को उत्तम स्वास्थ्य दें। उन्होंने प्रार्थना की कि देशवासियों को कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति देने में प्रभु हनुमान कृपा बनाएं। उन्होंने कहा कि यह स्थान न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यहां श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और भविष्य की योजनाओं की भी उन्हंे जानकारी दी गई है।

उपमण्डलाधिकारी मंजीत शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया और मंदिर के पुरातन महत्व व इतिहास से उन्हें अवगत करवाया।

उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकल ने विगत 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल की शपथ ली है। हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा के राज्यपाल बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button