महाराष्ट्र में बीजेपी को मिला सरकार बनाने का न्योता, शिवसेना ने दी ये चेतावनी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया है | बीजेपी को 11 नवंबर तक बहुमत साबित करना होगा | इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा था |
फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद राज्य की राजनीति और गरमा गई | फिर पहले फडणवीस और फिर उद्धव ने प्रेस कांफ्रेंस की | पहले फडणवीस ने साफ़ कहा कि उन्होंने कभी भी शिवसेना से सीएम पद का वादा नहीं किया था |
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा ने एक और बार उन्हें झूठा कहा तो वे उनसे कभी कोई रिश्ता नहीं रखेंगे | उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि, ‘हमें अमित शाह और उनकी कंपनी पर भरोसा है | यह बात देवेंद्र फडणवीस याद रखें | बीजेपी सरकार बनाए हमें कोई एतराज नहीं है |’