राज्यपाल 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को दी बधाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में समस्त अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त आजादी तथा देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का अवसर हम सभी को सौहार्द, शांति तथा भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त अनुभवों तथा चिन्तन की समृद्ध विरासत से प्रेरणा प्राप्त कर देश एवं प्रदेश के विकास में सक्रिय सहयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-बड़ा हादसा: नदी में गिरा चार पहिया वाहन, डुबने से इतने लोगों की मौत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल का जनता के नाम सन्देश का प्रसारण दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ से 26 जनवरी, को प्रातः 8.30 बजे और उसी दिन आकाशवाणी केन्द्र, लखनऊ से रात्रि 7.30 बजे प्रसारित किया जायेगा।