रज़ा लाइब्रेरी के इतिहास को गुजराती में ट्रांसलेशन करना चाहती है गवर्नर आनंदीबेन पटेल
रामपुर दौरे पर रही यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल आज रज़ा लाइब्रेरी पहुंची। जहां गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने रज़ा लाइब्रेरी के हॉल में नवाब फैजुल्लाह खान,नवाब रज़ा अली खान एवं मुंशी नवल किशोर पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कार वितरित किए।
इस मौके पर सबसे पहले प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने रज़ा लाइब्रेरी में रामायण के लघु चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई।
इस मौके पर गवर्नर ने रज़ा लाइब्रेरी में मौजूद संग्रहालय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वो रज़ा लाइब्रेरी के बारे में वो चाहती है कि गुजरात के लोग भी इसे जाने। वो इसको गुजराती में ट्रांसलेशन करवाकर गुजरात की यूनिवर्सिटी ओर लाइब्रेरी में रखवाना चाहती है।उस बात के लिए गवर्नर ने मंच से कहा कि यहा के बारे में गुजराती में भी ट्रांसलेशन किया जाए। वही उन्होंने रज़ा लाइब्रेरी को एशिया की प्रथम लाइब्रेरी बताया।
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I