उत्तराखंड के गांव से लोगों के पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार करेगी ये बड़ा काम
उत्तराखंड के गांव से लोगों के पलायन रोकने के लिए अक्टूबर 2017 में गठित की गई पलायन आयोग अब जमीन पर काम शुरू करेगा। 1 अप्रैल 2020 से आयोग अलग-अलग विभागों के साथ 450 से ज्यादा गांवों में काम शुरू करने वाला है | आयोग का फोकस पहले राउंड में उन गांवों पर है जहां आधे से ज्यादा आबादी अभी रह रही है। पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी का कहना है कि 19 ब्लॉक के 450 से ज्यादा गांव में हर सुविधा पर काम होगा | इसमें चाहे पानी, बिजली, सड़क, सिंचाई, खेती कोई भी काम हो। आगामी 20 फरवरी तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े करीब 10 से ज्यादा विभागों को रिपोर्ट देनी है कि कैसे वह गांव में काम करेंगे।
इसके बाद पलायन आयोग ऐसे गांव को टारगेट करेगा जो पूरी तरह खाली हो चुके हैं। बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलायन आयोग की घोषणा की थी जो अब ग्राउंड लेवल पर काम शुरू करने जा रहा है।